UP Board Class 4 Hindi निबंध रचना

UP Board Solutions for Class 4 Hindi Kalrav निबंध रचना the students can refer to these answers to prepare for the examinations. These solutions provided in the Free PDF download of UP Board Solutions for Class 4 Hindi Kalrav are beneficial in enhancing conceptual knowledge.

UP Board Class 4 Hindi निबंध रचना

हमारा विद्यालय

मेरे विद्यालय का नाम ‘प्राथमिक विद्यालय’ है। यह शहर के अच्छे विद्यालयों में से एक है। मेरा विद्यालय शहर में ही स्थित है। यह पक्की सड़क के पास है। इसके समीप ही एक उद्यान भी है। यहाँ हमें साफ हवा मिलती है इस सड़क पर मोटरें व बसें नहीं चलती; अतः छोटे-छोटे बच्चे आसानी से आ-जा सकते हैं और वाहन से दुर्घटना हो जाने का भय नहीं रहता।

मेरे विद्यालय की इमारत बहुत ही आलीशान है। इसमें पाँच कमरे हैं। सभी कमरे हवादार हैं। प्रत्येक कमरे में बिजली के पंखे लगे हैं; पास में ही खेल का मैदान है, जहाँ हम सभी खेलते हैं।

दीपावली

दीपावली का त्योहार प्रकाश का त्योहार कहा जाता है। भारत में हर वर्ग के लोग इसे बहुत उमंग और उत्साह से मनाते हैं। इसी दिन भगवान श्री राम लंका के राजा रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे थे। इसी उपलक्ष्य पर यह त्योहार मनाया जाता है। घरों को दीप और झालरों से सजाया जाता है। श्री गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा होती है। व्यापारी नए खाते का शुभारंभ करते हैं। कहावत है, ‘लक्ष्मी जी इसी दिन आधी रात को घर में प्रवेश करती हैं। दीपावली का पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है। हमें चाहिए कि इस पर्व पर फैली बुराइयों को दूर करें तथा नए उमंग और उल्लास के साथ इसे मनाएँ।

error: Content is protected !!
Scroll to Top