UP Board Solutions for Class 3 Hindi Kalrav Chapter 14 माथापच्ची

Free PDF download of UP Board Solutions for Class 3 Hindi Kalrav Chapter 14 माथापच्ची are provide you with the latest version of UP Board solutions for Class 3. These Hindi Kalrav help you to complete your class work, revise all Questions and Answers and get higher marks in Class 3 exams.

UP Board Solutions for Class 3 Hindi Kalrav Chapter 14 माथापच्ची

माथापच्ची अभ्यास

प्रश्न 1.
अपनी कॉपी पर लिखो (वर्ग-पहेली पाठ्यपुस्तक से देखकर)
(क) वर्ग-पहेली में तुम्हें खाने-पीने वाली कौन-कौन सी चीजें मिलीं?
उत्तर:
वर्ग पहेली में हमें खाने-पीने की निम्न चीजें मिलीं- चीनी, खीर, तरबूज, पानी, दूध, दही, पूड़ी, मिर्च, साग, दाल, चाय, शलजम और खटाई।

(ख) खाने-पीने वाली और कौन-कौन सी चीजें होती हैं?
उत्तर:
खाने-पीने वाली और बहुत-सी चीजें होती हैं; जैसे- टमाटर, मेथी, पालक, कटहल, खीरा, प्याज, लौकी, कद्दू, करेला. आलू, मटर, अनाज, चावल, दाल आदि।

(ग) वर्ग पहेली में तुम्हें कौन-कौन से बर्तन मिले?
उत्तर:
लोटा, जग, चिमटा, गिलास, थाली व तवा।

(घ) तुम और किन-किन बर्तनों का प्रयोग करते हो?
उत्तर:
हम परात, कड़ाही, चम्मच, बाल्टी, प्लेट आदि बर्तनों का भी प्रयोग करते हैं।

(ङ) वर्ग पहेली में तुम्हें लिखने-पढ़ने वाली कौन-कौन सी चीजें मिलीं?
उत्तर:
वर्ग पहेली में हमें लिखने-पढ़ने वाली निम्न चीजें मिली- कॉपी, किताब और पेन।

(च) क्या लिखने-पढ़ने वाली और भी चीजें होती हैं?
उत्तर:
हाँ, लिखने-पढ़ने की और भी चीजें होती हैं, जैसे-पत्रिका, अखबार आदि।

(छ) वर्ग पहेली में तुम्हें पहनने वाली कौन-कौन सी चीजें मिलीं?
उत्तर:
वर्ग पहेली में हमें पहनने वाली निम्न चीजें मिलीं– टाई और धोती।

प्रश्न 2.
नोट – विद्यार्थी स्वयं लिखें।

प्रश्न 3.
नीचे दिए गए अक्षरों से बनने वाले चार-चार शब्द लिखो (नए शब्द बनाकर)
उत्तर:
UP Board Solutions for Class 3 Hindi Kalrav Chapter 14 माथापच्ची 1

प्रश्न 4.
शब्द अंत्याक्षरी को आगे बढ़ाओ।
उत्तर:
नमक, कलम, मकान, नगर, रथ, थरमस, सड़क

error: Content is protected !!
Scroll to Top