UP Board Solutions for Class 3 EVS Hamara Parivesh Chapter 1 हमारा परिवार

UP Board Solutions for Class 3 EVS Hamara Parivesh Chapter 1 हमारा परिवार quickly completing your homework and preparing for exams. All questions and answers from the UP Board Solutions Class 3 EVS Hamara Parivesh are provided here for you for Free PDF download of UP Board Solutions.

UP Board Solutions for Class 3 EVS Hamara Parivesh Chapter 1 हमारा परिवार

हमारा परिवेश अभ्यास

प्रश्न 1.
प्रश्नों के उत्तर लिखो-
(क) मधु के परिवार में कौन-कौन है ?
उत्तर:
मधु के परिवार में उसके दादा-दादी, माता-पिता और उसका भाई मोनू है।

(ख) मध किसके साथ बाजार गई ?
उत्तर:
मधु अपने दादा जी के साथ बाजार गई।

(ग) दादी को दवा किसने खिलाई ?
उत्तर:
दादी को दवा मोनू ने खिलाई।

(घ) माँ ने बाजार से क्या-क्या मँगाया ?
उत्तर:
माँ ने बाजार से शक्कर, नमक, सरसों का तेल और धागे मँगवाए।

UP Board Solutions for Class 3 EVS Hamara Parivesh Chapter 1 हमारा परिवार

(ङ) सीखने की पहली पाठशाला किसे कहते हैं ?
उत्तर:
सीखने की पहली पाठशाला घर को कहते हैं।

(च) परिवार के साथ मिलकर हम क्या-क्या करते हैं ?
उत्तर:
परिवार के साथ मिलकर हम घर के सभी काम करते हैं।

(छ) गुल्लक के पैसे से मधु और मोनू क्या खरीदेंगे ?
उत्तर:
गुल्लक के पैसे से मधु और मोनू पढ़ने की एक मेज खरीदेंगे।

(ज) मधु के परिवार में क्या-क्या काम होता है?
उत्तर:
मधु के परिवार में खेती और कपड़ों पर प्रेस करने का काम होता है।

प्रश्न 2.
सही कथन के सामने (✓) तथा गलत कथन के सामने (✗) का निशान लगाओ-
(क) मधु के घर में केवल उसके माता-पिता हैं। (✗)
(ख) मधु और मोनू घर के कामों में हाथ बँटाते हैं। (✓)
(ग) परिवार हमारी पहली पाठशाला है। (✓)
(घ) मोनू और मधु पेड़-पौधों की देखभाल करते हैं। (✓)
(ङ) दादाजी परिवार के सभी लोगों का ध्यान नहीं रखते हैं। (✗)
(च) शीतल के पापा और चाचा शहर में काम करते हैं। (✓)
(छ) मधु ने सुरेश चाचा को प्रणाम नहीं किया। (✗)

प्रश्न 3.
तुम्हारे परिवार में कौन क्या-क्या काम करता है ?
उत्तर:
UP Board Solutions for Class 3 EVS Hamara Parivesh Chapter 1 हमारा परिवार 1

प्रश्न 4.
तुमने अपने परिवार के लोगों से क्या-क्या सीखा-
दादी से …………………. ।
दादा से …………………. ।
माँ से …………………. ।
पापा से …………………. ।
नोट- विद्यार्थी स्वयं करें।

UP Board Solutions for Class 3 EVS Hamara Parivesh Chapter 1 हमारा परिवार

प्रश्न 5.
नोट- विद्यार्थी स्वयं करें।

error: Content is protected !!
Scroll to Top